उन्नाव में हुई गैंग रेप पीड़िता के न्याय को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी कर निवर्तमान अध्य्क्ष अरुण सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एक दिन का उपवास रखा। जिसमे अरुण सिंह ने कहा कि पूर्व की सरकार को कोसकर सत्ता में आई भाजपा की सरकार अपनी सत्ता का दुरुपयोग कर रही हैं सत्ताधारी दल का विधायक बलात्कार का आरोपी है जिसे आज सरकार बचा रही है, लेकिन हम ऐसा होने नही देगे पीड़ित को न्याय मिलकर रहेगा , वही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य ईष्वरी नारायण सिंह व अनिल सिंह ने कहा कि लोकतंत्र समाप्त हो चुका है अन्याय का विरोध करने वाले जगह-2 गिरफ्तार किए जा रहे है । यूथ कांग्रेस के लोक सभा राबर्ट्सगंज अध्य्क्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि भाजपा की सरकार खुले आम गुंडागर्दी कर रही हैआम आदमी अपनी बात कह नही पा रहा है पीड़िता के परिवार के साथ जिस प्रकार का कृत्य हुआ वह ये दरसाता है कि खुले आम गुंडागर्दी किसे कहते है और सरकार द्वारा पीड़िता के लिए किसी प्रकार का सहयोग देखने को नही मिलता जिसे युवा काँग्रेस कत्तई बर्दाश्त नही करेगा ।
मुख्य रूप से नामवर कुशवाहा, लवकुश केशरी, नूरुद्दीन खान, सोनी गुप्ता,कौशलेश पाठक ,कन्हैया पांडेय , धीरज पांडेय, कमलेश ओझा, दयासंकर पांडेय,अभिषेख त्रिपाठी, श्रीकांत मिश्रा, सूरज वर्मा, अमरेश देव पांडेय, रामबिलास पनिका,श्रवण पांडेय, तेजबहादुर सिंह, जितेंद्र स्वरूप, राजबली पांडेय, जहरू निशा,शांति, गुड्डी,अहमद खान, उपस्थित थे।
थिंक मीडिया ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र
अनूप कुमार साह रीजनल हेड मिर्जापुर उत्तर प्रदेश