6 प्रतिशत बढ़ा एनसीएल का कोयला उत्पादन
कंपनी के कोयला डिस्पैच (प्रेषण) में 4 प्रतिशत का इज़ाफा
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्तमान वित्त वर्ष के पहले चार महीनों (अप्रैल से जुलाई तक) में 34.73 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है। बीते वित्त वर्ष के पहले चार महीनों के उत्पादन से तुलना करें तो एनसीएल ने कोयला उत्पादन में 6.30 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।
इसी तरह, चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में एनसीएल ने बिजली घरों सहित अपने सभी कोयला ग्राहकों को 34.20 मिलियन टन कोयले का प्रेषण (डिस्पैच) किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में किए गए कोयला डिस्पैच की तुलना में 4.37 प्रतिशत अधिक है।
वर्तमान वित्त वर्ष में एनसीएल ने अप्रैल से जुलाई माह तक बिजली घरों को 27.89 मिलियन टन कोयला उपलब्ध कराया, जबकि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में एनसीएल ने बिजली घरों को 26.98 मिलियन टन कोयले की सप्लाई की थी।
मार्च में समाप्त हुए वित्त वर्ष 2018-19 में एनसीएल ने 101.50 मिलियन टन कोयला उत्पादन और 101.60 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया जो न केवल निर्धारित लक्ष्यों से अधिक था, बल्कि इसी के साथ एनसीएल प्रतिष्ठित “100 मिलियन टन क्लब” में प्रवेश करने वाली भारत के तीसरी मात्र कंपनी बनी।
गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2019-20 में एनसीएल को 106.25 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं 106.25 मिलियन टन कोयला प्रेषण की जिम्मेदारी दी गई है।
अनुप कुमार साह
रिजनल हेड मिर्जापुर
उत्तर प्रदेश थिंक मीडिया ब्यूरो रिपोर्ट