सिरमौर पुलिस का नशा मुक्ति अभियान 60 विद्यालयों के 150 शिक्षकों को किया संबोधित* रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव वर्मा, एसडीओपी सिरमौर जीएस अहिरवार के मार्गदर्शन में
सिरमौर । *बी आर सी सिरमौर* मे शिक्षकों के जनपद स्तरीय प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम के अवसर पर थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने स्टाफ सहित *नशा मुक्ति* , नशे के दुष्प्रभाव यातायात संबंधी निर्देश तथा बालकों से अपराधों पर रोकथाम एक्ट को लेकर आयोजित कार्यक्रम मे अलग-अलग विन्दुओं पर उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए समाज को अपराध मुक्त वनाने के लिए बुराइयों से स्वयं दूर रहने अपने बच्चों को सुरक्षित रखने तथा समाज में जागरूकता का संदेश दिया। *यातायात* के नियमो के पालन की समझाईश देते हुए बताया कि आपके घर वाले बेसब्री से आप का इंतजार कर रहे होते हैं।बच्चों के साथ शारीरिक शोषण अपराध का जिक्र करते हुए कहा कि इसके लिए *POCSO एक्ट* का कठोर अधिनियम लाया गया है। अभिवावक बच्चों को दोस्ताना अंदाज में गुड टच और बैड टच के वारे मे जानकारी दें।