*धन्य हो सिंगरौली जिले के सरई थाने के पुलिसकर्मी गरीब ऑटो चालकों को भी नहीं छोड़ा लूटने से कोई कोर कसर।*
*सरई थाने के सामने से ओवरलोड ऑटो धड़ल्ले से चल रहे हैं आखिर इसका जिम्मेदार कौन।*
सिंगरौली – सरई थाना अंतर्गत थाने के सामने से खुलेआम धड़ल्ले से अवैध तरीके से ओवरलोड ऑटो सवारी लेकर लगातार दौड़ रहे हैं अगर जब किसी महीने ऑटो चालक के द्वारा पैसा नहीं दे पाता है तो गाड़ी को थाने ले जा कर परेशान किया जाता है ताकि ऑटो चालक महीना दे सके।
*वही सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि-* प्रति महीने ₹600 ऑटो पर देने के बाद ओवरलोड ऑटो चलाते हैं यहीं नहीं ऐसा कई बार मामला प्रकाश में आ चुका है कि थाने के *आरक्षक – बंसलाल प्रजापति* को देता हूं यह हम नहीं बल्कि ऑटो चालक खुद अपने मुंह से बयां कर रहे हैं।
*अगर अचानक कहीं अनियंत्रित होकर ऑटो से लोड गाड़ी पलट जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।*