रीवा सिरमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बदराव गौतमान गांव मे एक युवक की लाश बोरी मे मिलने से आज सनसनी फैल गई, बताया जा रहा है कि राहुल कुशवाहा /पिता कौशल कुशवाहा उम्र-20 वर्ष जो 27 जुलाई को सुबह 10 बजे गांव के ही एक साथी के साथ बैकुठपुर जाने की बात कहकर घर से निकल गया था , जिसके बाद युवक घर वापस नही लौटा, और आज सुबह गांव के बाहर एक बौली मे पानी मे तैरती ग्रामीणों ने उसकी लाश देखी, जिसकी पहचान राहुल कुशवाहा के तौर पर की गई , युवक की मौत व संदेही ब्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन व ग्रामीण जो उमरी मे चकाजाम कर आरोपी कि गिरफ्तारी की मांग करने लगे,
थिंक मीडिया ब्यूरो रिपोर्ट रीवा मध्य प्रदेश