मुंबईः रविवार रात मुंबई के कांदिवली इलाके में मोटरसाइकल सवार 2 लोगों ने शिवसेना नेता सचिन सावंत की गोली मारकर हत्या कर दी। सचिन सावंत कई सालों से शिवसेना से जुड़े हुए थे और कुरर के डेप्यूटी शाखा के प्रमुख भी थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसाने के बाद वहां से फरार हो गए। इस गोलीबारी में एक गोली उनके सीने पर लगी। गोली लगते ही सावंत जमीन पर गिर पड़े। बाद में सचिन सावंत को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल इस मामलें की अब कुरार पुलिस जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि सचिन उस वक्त अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर थे। हालाकिं इस घटना में सावंत का साथी पूरी तरह से सुरक्षित है।