प्रतापगढ़।आसपुर देवसरा से ट्रान्सफर हुआ ग्राम विकास अधिकारी गौरा में हुआ निलंबित।देर शाम सीडीओ धीरेन्द्र प्रताप का चला कार्यवाही का डंडा।सीडीओ ने ग्राम विकास अधिकारी संजय पान्डेय को किया निलंबित।आसपुर देवसरा में हुए शौचालय और विकास कार्यो के लिए जांच टीम सीडीओ ने की गठित।सीडीओ की गठित टीम करेगी लाखो रुपये के हुए विकास कार्यो की जाँच।शोसल मीडिया पर वायरल पैसा मागते ऑडियो के बाद हुई कार्यवाही।ग्राम विकास अधिकारी रहते आसपुर देवसरा में मिला था 17 गांव का चार्ज।दो गांव में दर्ज है ऍफ़आईआर।
मै satish kumar yadav s/o
Ram asre yadav s/ओ sarju prsad yadav
Pm modi की कोई सुबिधा हम तक नहीं दी जा रही है
न कोई सरकारी नौकरी न आवास न सौचालय
न कर्ज माफ़ी
ग्राम प्रधान से जाहता हूँ तो बोलता है नहीं मिलेगा
जोखड़ना हो उखाड़ लो
ग्राम दियावा
पोस्ट दियावा पट्टी प्रतापगढ़
हम अपनी तरफ से आपकी समस्या आपके क्षेत्र के आफिसर तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।