चोरी की मोटर सायकल के साथ दो आरोपी लगे पुलिस के हाथ,सीधी से चुराये थे मोटरसायकल,शाहपुर थाना के खटखरी चौकी की 100डायल के सैनिक नागेंद्र शुक्ला 344, और पायलट धर्मेन्द्र तिवारी इमेन्ट से वापस आ रहे थे तभी भोड़हा के पास ये दोनो मिल गये, संदेह होने पर जब उनसे पूछा गया तो उनके द्वारा संतोषजनक जानकारी ना देने पर पुलिस चौकी खटखरी लाया गया,जहा आरोपियो ने बताया की मोटरसाइकिल मै सीधी से चुरा कर लाया हूं!आरोपियो के जेब से मिर्ची पाउडर भी मिला है,इनसे और पूछताछ की जाय तो कई और चोरियो का खुलासा हो सकता है !दोनो आरोपी सीधी जिले के जमोडी थाना के नौढिया गांव के बताये जा रहे है!