आये दिन हो रही चोरियों का नही हो पा रहा है खुलासा –
चद्दर की सीट
तोड़ कर बीते रात चोरों ने किया हाथ साफ
रेनुसागर – शिवमंदिर के पास दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ ।
हर दिन की तरह रात को दुकानदार अपनी दुकान बन्द करके अपने घर चले गए, आज सुबह में 10 बजे के करीब दुकान खोली तो दुकानदार के होश उड़ गये । और तुरन्त रेनुसागर पुलिस चौकी को फोन किया । रेनुसागर में आये दिन पर होती रहती है चोरिया कुछ दिन पहले ही कोलगेट पर भी राशन की दुकान में दो बार इसी तरह से चद्दर की सीट तोड़ कर हजारों के समान पर हाथ साफ किये थे चोर । जिसका अभी तक खुलासा भी नहीं कर पायी थी रेनुसागर पुलिस
आये दिन इस तरह से हो रही चोरियो से दहशत में हैं दुकानदार