नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में 100 रुपये का नोट जारी किया था। लेकिन जल्द ही केंद्र सरकार 100 रुपये का एक और नया नोट जारी कर सकता है। जिसका फैसला सोमवार को होने वाली बैठक में तय किया जा सकता है।
नोट पर चढ़ी होगी वार्निश पेंट
जारी होने वाले 100 रुपये के नोट की सबसे बड़ी खासियत होगी कि न तो यह कटेगा और न फटेगा। इस नोट पर वार्निश पेंट चढ़ी हुई है। अगर इस बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूर मिल जाती है तो इसे बाजार में पहले ट्रायल के लिए लाया जाएगा। तो आइए जानते है क्या होगी इस नोट की खासियत।
नोट की खासियत
-नए नोट पर वार्निश पेंट लगा होगा जिससे ये दोगुना टिकाऊ होगा।
-वर्तमान का 100 रुपए का नोट साढ़े तीन साल तक चलता है लेकिन नया नोट इससे दुगना यानि करीब सात साल तक चलेगा।
-अभी के 100 रुपए के हजार नोट की छपाई में करीब 1570 रुपए का खर्च आता है, लेकिन नए वार्निश चढ़े नोट की छपाई में करीब 20 पर्सेंट का ज्यादा खर्च आएगा।
-पानी या केमिकल किसी भी तरह के पदार्थ का इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
-मौजूदा नोट के मुकाबले इस नए नोट के खराब होने का खतरा 70 पर्सेंट कम होगा।
-हालांकि इसे बार-बार मोड़ना आसान नहीं होगा क्योकि बार बार मोड़ने से ये फट सकता है।
-इसे वर्तमान वाले नोट की तरह संभालकर नहीं रखना होगा, इसकी खासियत ये होगी कि ये ना तो कटेगा और ना ही फटेगा और ना ही ये पानी में आसानी गलेगा।
-पुराने नोट अगर गलती से कपड़ों के साथ धुल दिए जाते हैं तो वो गल जाते थे लेकिन नए नोट को वॉश किया जा सकता है।
-नए नोट पर वार्निश पेंट चढ़ा होगा।
-वार्निश पेंट का इस्तेमाल लकड़ी और लोहे को पेंट करने में किया जाता है।
-इस पेंट के बाद वस्तू की मजबूती और उम्र बढ़ जाती है।
-हालांकि, नए नोट की डिजाइन बिल्कुल पुराने नोट की ही तरह होगी।
ये भी पढ़ेंः
- SBI में है AC तो 30 नवंबर से पहले पूरा कर लें ये काम, वरना नहीं मिलेंगे पैसे
- फरवरी 2019,रात 9 बजे के बाद किसी भी ATM में नहीं होगा कैश रिफिल,क्यों?
- अगर ATM में न हो नोट तो इन तरीकों से पाएं कैश
- क्यों सूने पड़ रहे है ATM? जानें ये बड़ी वजह
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें