लखनऊ/उत्तर प्रदेशः आने वाले साल 2019 लोकसभा चुनावों से पहले एक बार फिर देश के राजनीतिक गलियारों में राम मंदिर निर्माण का मामला तेज हो गया है। राम मंदिर निर्माण मामले पर विपक्ष लगातर केंद्र सरकार पर निशाना साधे हुए हैं। वहीं, इस मामले पर रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष राम विलास वेदांती ने बड़ा बयान दिया है।
रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष राम विलास वेदांती ने कहा कि, दिसंबर में राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा वो भी अध्यादेश के बिना आपसी समझौता जरूरी है।
शनिवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए वेदांती ने कहा कि, राम मंदिर का निर्माण दिसंबर मे आपसी समझौते से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा और लखनऊ में एक मस्जिद का निर्माण किया जाएगा ?
हम कुछ नहीं कर सकते हैं- डिप्टी सीएम
वहीं, प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर निर्माण पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोर्ट में मामला लंबित होने के कारण यूपी की सत्तासीन योगी सरकार और केंद्र सरकार कुछ नहीं कर सकती है। केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से दावा किया कि कोर्ट का फैसला आते ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या को राममय बनाना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन देरी सिर्फ कोर्ट के फैसले में है।
10 तोले की टाई और 32 तोले की जूता पहन दूल्हा बना ये लड़का
संघ ने की थी अमित शाह के साथ बैठक
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद संघ नेता भैय्याजी जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि शाह और संघ के नेताओं के बीच कार्यों की समीक्षा की गई है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले की सुनवाई टालने के सवाल का जवाब देते हुए कहा किए उन्हें उम्मीद थी कि दिवाली तक इस पर फैसला आ जाएगा। 2018 की दिवाली से राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।
पोर्न फिल्मों को क्यों कहा जाता है BLUE FILM? जानें ये मजेदार रहस्य
आपको ये भी रोचक लगेगा
- किसके कमरे में सोए थे और कहां खाया था खाना! आपके इन सीक्रेट को भी स्टोर करता है गूगल
- 24 साल का करोड़पति बनने चला जैन भिक्षु, कहा- 15 की उम्र में ही देखा था सपना
- पोर्न फिल्मों को क्यों कहा जाता है BLUE FILM? जानें ये मजेदार रहस्य
- प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारों टीमों के सिर सज चुका है ताज, जानिए कौन कितनी बार बना है ‘किंग’
- कांग्रेस नेता की भतीजी और मैकेनिकल इंजीनियर हैं रवींद्र जडेजा की पत्नी, ऐसे हुई थी इनकी शादी
- सरेआम पुलिस वाले ने क्रिकेटर की पत्नी को जड़ा थप्पड़, लोग बोलें- हमने भी देखा
- करारी हार के बाद भी कैप्टन कूल ने बनाया ये शानदार रिकॉर्ड
- IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी की विदाई, लाइव मैच में पत्नी को किस कर कहा…
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें