लखीसरायः बिहार में एक बड़ी रेल दुर्घटना हुई है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह किऊल रेलवे स्टेशन के करीब 15027, मौर्य एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में पटरी का एक 10 फीट टुकड़ा घुस गया, जिसके बाद ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में 1 की मौत और 2 यात्री घायल हो गए।
देर दुर्घटना पटरी के एक टुकड़े की वजह से हुई है। पटरी का एक टुकड़ा टूट कर बोगी में घुस गया। हालांकि, ये आजीबोगरीब घटना कैसे हुए इसका पता लगाया जा रहा है।
वहीं, डीआरएम दानापुर ने घटना के पीछे नक्सली हाथ होने की संभावना जताई है। बता दें कि, घटनास्थल किऊल जंक्शन स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास पोल संख्या 418/17 के पास आज सुबह 3:37 बजे हुई है। तेज रफ्तार से किऊल की तरफ आ रही मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के बाद वाली सामान्य (जेनरल) बोगी में अप लाइन ट्रैक के किनारे रखी 10 फीट लंबी एक रेल पटरी बोगी में छेद करते हुए घुस गई।
हालांकि, ट्रेन एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई है, लेकिन घटना ने रेल प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर ये हादसा बड़ा होता तो सैकड़ों जिंदगियां दांव पर लग सकती थी।