पंजाब पुलिस ने दिखाई सरेआम दादागिरी
खुंदक में सीटीयू बस ड्राइवर का कर दिया चालान
पंजाब पुलिसकर्मी महिला की टिकेट काटने पर दादागिरी से करवाया सीटीयू बस का चालान || ड्रेस पहने हुए ड्राईवर का ही कर दिया बिना ड्रेस का चालान।
पंजाब पुलिस की एक कर्मचारी से टिकट लेने के चलते विवाद खड़ा हो गया।ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत पुलिसकर्मी ने अपने साथियों को उसकी टिकट काटने के बारे में बताया तो दादागिरी करते हुए एयरपोर्ट पर पंजाब पुलिस ने सरकारी बस का ही चालान काट दिया और उसे इंपाउंड कर लिया।
चालान के अंदर बिना रजिस्ट्रेशन के बस चलाने, पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार करने और ड्राइवर व कंडक्टर के बिना वर्दी में होने की धाराएं लगाई गई हैं जबकि वीडियो में साफ जाहिर हो रहा है कि ड्राइवर कंडक्टर दोनों ही विभाग की वर्दी में है लेकिन पुलिस ने कानून कायदों को ताक पर रखते हुए रोब दिखाते हुए न केवल सरकारी बस को इंपाउंड किया बल्कि गलत तरीके से चालान भी काट दिया।
पूरी घटना का वीडियो वायरल
इससे कुछ महीने पहले खरड़ में हुए चालक परिचालक पर हुए हमले में राजनीतिक दबाव में आकर दोषियों से असली धाराओं को कमजोर धाराओं में बदल दिया था खरड़ पुलिस ने