नई दिल्लीः विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया जल्द ही अपने पद से हटाए जाने वाले हैं। बता दें कि, तोगड़िया पीएम नरेंद्र मोदी से विवाद को लेकर काफी सुर्खियां भी बटोर चुके हैं। वहीं 14 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया और विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष राघव रेड्डी को वीएचपी संगठन के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में हटा दिया जाएगा।
जिसके बाद 52 साल बाद इस पद के लिए चुनाव होगा। जानकारी के मुताबिक, तोगडिया को हटाने के निर्देश राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से वीएचपी के लिए जारी किए गए हैं। साथ ही जरुरत पड़ने पर वीएचपी संगठन के संविधान के मुताबिक चुनाव भी कराये जा सकते हैं। साथ ही 14 अप्रैल को वीएचपी बोर्ड की बैठक में आरएसएस के शीर्ष पदाधिकारियों के मौजूद रहने की संभावना है।
वहीं, संघ की पसंद माने जाने वाले वी. कोकजे नए वीएचपी नए अध्यक्ष बन सकते हैं। गौरतलब है कि तोगड़िया और रेड्डी का कार्यकाल दिसंबर में ही खत्म हो गया था। लेकिन 29 दिसंबर को भुवनेश्वर संगठन के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में तोगड़िया और उनके समर्थकों ने हंगामा करके चुनाव को नहीं होने दिया था, जिसकी वजह से चुनाव भी टल गया था।