*रेल पटरी से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, चार घायल–*
*भुपियामऊ–* *प्रतापगढ़*
प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग कुसमी रेलवे फाटक के समीप ट्रैक्टर पर लदी रेल पटरी अचानक ट्राली का हुक टूटने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, उस पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह देखते ही घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलते ही भुपियामऊ चौकी इंचार्ज अनिल पांडेय अपने हमराहीयों के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर में फंसे सभी घायलों को निकालकर जिला अस्पताल के लिए भेजवाए। सूचना मिलने पर आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचकर अपने विभाग के लदे समान और ट्रैक्टर सहित का वीडियो रिकॉर्डिंग कर अपने आलाधिकारियों को सूचित किया।