*ससुराल जा रहा स्कूटी सवार युवक आवारा मवेशी से टकराया,इलाज़ के दौरान तोड़ा दम*
ससुराल जा रहा स्कूटी सवार युवक आवारा मवेशी से टकरा गया। गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
लालगंज के मिश्रपुर निवासी लोकेश तिवारी (28) बुधवार रात दस बजे स्कूटी से ससुराल सांगीपुर के देऊम पश्चिम जा रहा था। लालगंज स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के पास आवारा मवेशी से लोकेश की स्कूटी टकरा गई। घायल लोकेश को स्थानीय पुलिस ने सीएचसी लालगंज में भर्ती कराया। बाद में जिला अस्पताल भेज दिया गया। लोकेश की गुरुवार दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई।
करीब डेढ़ साल पहले उसके पिता शिवनारायण तिवारी की मौत हो चुकी थी। मौत की खबर सुनकर पत्नी अंशु का बुरा हाल है। लोकेश दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता था। करीब दस दिन पहले ही वह मिश्रपुर आया था। लोकेश अपने परिवार के साथ-साथ ससुराल की भी देखरेख करता था। लोकेश की पत्नी अंशु मायके में ही ज्यादातर रहती हैं। वह सांगीपुर सीएचसी में एएनएम है। लोकेश से उसकी दो साल पहले शादी हुई थी। सात का माह बेटा है।
कुलदीप मिश्रा रीजनल हेड प्रयागराज