बैकुंठपुर थाना के झिरिया गांव निवासी डॉ शंकर दत्त द्विवेदी के घर का चैनल गेट तोड़कर चोरों का धावा लाखों का माल किया पार घर से 2 किलोमीटर दूर स्थित हजरिया नाला के किनारे अलमारी वा टूटी हुई पेटी छोड़कर भागे चोर।
डॉक्टर साहब का पूरा परिवार रीवा में रहता था जबकि घर में ताला लगा रहता था मंगलवार की शाम को पेटी पड़े होने की जैसी सूचना मिली हजरिया नाला के समीप लोगों का हुजूम जमा हो गया देर रात सूचना पर बंकी वैकुंठपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।