बीजापुरः संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की आज 127वीं जंयती को दुनिया भर में मनाई जा रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ का दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी, प्रदेश में ‘ग्राम स्वराज अभियान’ और आदिवासियों के सामाजिक आर्थिक विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं को शुरु करेंगे।
14 अप्रैल से 5 मई तक चलने वाले इस अभियान के तहत एससी, एसटी बहुल गांवों में सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जाएंगी। इन योजनाओं की शुरुआत आज बीजापुर से पीएम करेंगे। इससे पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सहित अन्य नेताओं ने बी.आर. आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि, देश में ऐसे करीब 21058 गांव हैं जहां एससी, एसटी समेत दलितों की आबादी 50 फिसदी से अधिक है। ऐसे में केंद्रीय मंत्रियों को कहा गया है कि वे इन गांवों में शिविरों का आयोजन करें। ताकि इनकी मौजूदा स्थिती को सुधारा जा सके।
इस अभियान के तहत उज्जवला योजना, मिशन इंद्रधनुष, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा।