नई दिल्लीः ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों में कई बदलाव किए गए हैं। आईआरसीटीसी (IRCTC) के नए नियमों के मुताबिक, यात्री अब 120 दिन पहले ही अपना टिकट बुक करवा सकते हैं। बता दें कि, अभी तक इसकी अवधि सिर्फ 90 दिनों की थी।
इसके अलावा एक यूजर महीने में केवल 6 टिकट ही बुक कर सकता है, अगर यूजर का अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है तो वो एक महीने में 12 टिकट बुक कराने की छूट पाएगा। सुबह 8 से 10 के बीच केवल दो टिकट ही बुक कराए जा सकते हैं। इसके अलावा इस दौरान सिंगल पेज या क्विक बुकिंग नहीं होगी।
साथ ही अब रेलवे की तरफ से मिलने वाले खाने पर टैक्स दर घटा दी गई है। हालांकि, इस सुविधा का ज्यादा लाभ उन ट्रेन यात्रियों को ही मिल पाएगा, जिनमें टिकट के साथ ही खाने के पैसे भी देने होते हैं। अभी हाल ही में वित्त मंत्रालय ने आदेश भी जारी किए थे कि ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले खाद्य और पेय पदार्थों पर जीएसटी की समान दर लागू की जाए।
बता दें कि, बुकिंग एजेंट के लिए व्यवस्था की है कि वे अब सुबह 8 से सुबह 8.30, सुबह 10 से 10.30 और 11 से 11.30 के बीच टिकट बुक करवा पाएंगे।