ब्यूरो रिपोर्ट
बीते दिनों पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देने का इंडिया गेट पर ताता लगा हुआ है इसी कड़ी में आज एनएमओपीएस के संगठन के पदाधिकारियों व सभी सदस्यों ने कैंडल मार्च निकाला तथा अमर जवान ज्योति के समीप इंडिया गेट नई दिल्ली पर श्रद्धांजलि दी।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह पटेल ने कहा कि हमारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग आज उन वीर सैनिकों के लिए भी एक संजीवनी हो सकती है क्योंकि वह भी इसके अंतर्गत आते हैं और उनको भी पेंशन नहीं दिया जाता रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की कि आतंकवादियों द्वारा किये गए कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब तुरन्त देना चाहिये। आगे कहा कि इस हमले को प्रायोजित करने वाले पाकिस्तान से सभी तरह के सम्बंध समाप्त कर आतंकवाद को जड़ से समाप्त करना चाहिए।