अब तक के सबसे बड़े घोटाले पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को तगड़ा झटका लगा है। नीरव की 637 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त कर ली गई है। धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ईडी ने नीरव के पांच ओवरसीज बैंक अकाउंट सील कर लिए है।
जानकारी के मुताबिक, इन खातों में कुल 278 करोड़ रुपये की रकम जब्त की गई है। नीरव मोदी के खिलाफ भारत सहित 5 देशों में बड़ा ऐक्शन लिया गया है। इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) एजेंसी ने कहा है कि प्रॉपर्टी, जूलरी, फ्लैट्स और बैंक बैलेंस को भारत, ब्रिटेन और अमेरिका सहित अन्य देशों में जब्त किया गया है। उधर, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि हम नीरव जैसे लोगों को भारत लाने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः झाड़ियों के पीछे सिसकियां ले रही थी 4 दिन की बच्ची,फरिश्ता बन रफीक ने दी जिंदगी
खास बात यह है कि इस कार्रवाई में एक बड़ा खुलासा हुआ है। ईडी को दरअसल यह पता लग गया है कि पंजाब नेशनल बैंक से किए गए घोटाले की रकम का इस्तेमाल नीरव मोदी ने कहां किया है।
न्यूयॉर्क में है बंगला
नीरव मोदी ने घोटाले की रकम का इस्तेमाल अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में प्रॉपर्टी खरीदी थी। जिसे अब ईडी ने सीज कर लिया है। न्यूयॉर्क की रियल एस्टेट फर्म कॉरकोरन की एक प्रॉपर्टी में नीरव मोदी का शानदार बंगला है।
लंदन में बंगला
इसके अलावा लंदन के मैराथन हाऊस में नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी का लगभग 57 करोड़ रुपये का फ्लैट अटैच किया गया है।
ये भी पढ़ेः सोने की टाई और सोने का जूता पहन दूल्हा बना लड़का
सिंगापुर में सीज हुए बैंक खाते
इसके अलावा सिंगापुर में पू्र्वी मोदी और मंयक मेहता का बैंक खाता अटैच किया गया है। इस खाते में 44 करोड़ रुपये की राशि जमा थी। ये खाता ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड की एक कंपनी के नाम पर था। इनसे संबंधित पांच अन्य खाते भी अटैच किए गए हैं। इन खातों में 278 करोड़ रुपये का बैंलेस मौजूद था।
Watch: भारतीय नेवी के जज्बे को सलाम,9 महीने की प्रेग्नेंट महिला के लिए बनें भगवान
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें