देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी इन दिनों राजस्थान के जोधपुर में देखें जा रहे है। जहां पर उनके साथ उनकी पत्नी, बेटी ईशा के साथ-साथ बेटे और बहू भी देखें जा रहे हैं। दरअसल, बेटी ईशा जल्द ही दुल्हन बनने वाली है। ऐसे में अपनी खुशी को दूसरों के साथ बांटने के लिए अबानी परिवार 4 दिनों के लिए लोगों को मुफ्त में खाना भी खिला रहा है।
कहा जाता है कि,एक गरीब की दुआ दुनियां की सबसे बड़ी ताकत होती है। और शायद उनकी की दुआ पाने के लिए अंबानी परिवार बता दें कि, प्रियंका की शादी के लिए अबंनी परिवार राजस्थान के जयपुर गए हुए थे, लेकिन शादी खत्म होने के बाद भी वो वहीं पर ही रह गए। ऐसे में पूरा परिवार राजस्थान के उदयपुर में ‘अन्न सेवा’ शुरू किया है, जिसमें वे 7 से 10 दिसंबर तक गरीब लोगों को दिन में तीन बार खाना खिला रहे हैं। अन्न सेवा कार्यक्रम उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान में शुरू की गई है।
उनके इस अन्न सेवा में तकरीबन 5100 लोगों का पेट भरा जाएगा। इस दौरान अंबानी परिवार के साथ ईशा के सास-ससुर यानी अजय और स्वाति पीरामल भी देखे गए। साथी ही होने वाले दामाद आनंद को भी उन्ही के साथ देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः
- कभी पुटपाथ किनारे चना बेचता था ये हीरो, जानिए इनके जीवन के 13 अनकहे किस्से
- अंबानी की शादी में प्रियंका चोपड़ा करेंगी डांस, एक शो के लिए चार्ज करती हैं 1 करोड़
- ऐसी वायरल तस्वीरें जिन्हें अब तक आप समझ रहे थे असली, बापू से लेकर केजरीवाल तक हुए शिकार
- भारत के 10 सबसे शिक्षित राज्य, जानिए दिल्ली का नंबर
- बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर की पत्नी ने किया बड़ा ऐलान, इंसाफ न मिला तो गोली मारकर करूंगी आत्महत्या
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें