लखनऊः देश में महिलाओं की प्रति बढ़ रहे अत्याचार पर केंद्र सरकार और यूपी सरकार काफी चंचित है। वहीं, बलात्कार जैसे गंभीर अपराध को लेकर कर यूपी सरकार की बेठक भी की गई। जहां पर नाबालिग से दुराचार के आरोपियों को मृत्युदंड की सजा दिलाए जाने की केंद्र सरकार की पहल के साथ प्रदेश सरकार भी खड़ी है।
बुधवार हुई इस अहम बैठक में 10 विभागों के प्रमुख सचिव मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर सख्त रुख अपनाया है। महिला सुरक्षा को लकेर सीएम योगी ने प्रदेश के आला अफसरों के पेंच भी कसे। उन्होंने प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार, पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के साथ एडीजी महिला सुरक्षा, प्रमुख सचिव महिला कल्याण, प्रमुख सचिव न्याय और प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल के साथ बैठक की।
देर रात तक चली इस मीटिंग में रेप के मामले में दोषियों को मौत की सजा देने के लिए कानून में बदलाव करने का फैसला हुआ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। हम कानूनी सलाह ले रहे हैं। नाबालिग लड़कियों से बलात्कार पर फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वीमेन पावर लाइन (1090) को डायल-100 व एंटी रोमियो स्क्वाड के साथ जोड़कर उसे और प्रभावशाली बनाया जाए। साथ ही डॉक्टरों को रेप जैसे मामलों में मेडिकल करते समय संवेदनशीलता बरतने की ट्रेनिंग दी जाए।