सीधीः मध्य प्रदेश के सीधी में शादी का माहौल मातम में बदल गया है। एक दर्दनाक हादसे में 21 बरातियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलाव को अमिलिया बहरी थाने के बीच सोन नदी जोगदहा पुल पर से वाहन के गिरने से ये हादसा हुआ। हादसे में मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे में दुख जताते हुए मृतकों के परिवार वालों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का एलान किया है। वहीं, अमिलिया थाना प्रभारी दीपक बघेल के मुताबिक, रात करीब 9:30 बजे देवसर के हर्राबिजी गांव के मुजबब्बील खान की बारात सिहावल के पमरिया गांव जा रही थी। इसी दौरान हनुमना रोड पर सोन नदी के हनुमान पुल पर ट्रक बेकाबू होकर 100 फीट नदी में गिर गया।
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर दिलीप कुमार और पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव घटना स्थल पर पहुंच गए। वहीं, बचाव कार्य जारी है। बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए इस मिनी ट्रक को गैस कटर से काटा जा रहा है, ताकि इसमें फंसे लोगों को बचाया जा सके।