लाखों लोगों ने भगवान शिव को जल चढ़ाकर मनोकामनाएं मांगी
*रीवा किला स्थित महामृत्युंजय मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार में सुबह 5:00 बजे से भक्तों का लगा है ता ता विश्व की इकलौती मंदिर महामृत्युंजय ज्योतिर्लिंग मे सुबह से ही लाखों लोगों ने जल चढ़ाकर मनोकामनाएं मांगी भक्तों द्वारा जगह-जगह भंडारे का आयोजन भी किया गया था व्यवस्था को देखते हुए कोतवाली पुलिस की सराहनीय योगदान था महामृत्युंजय मंदिर के पुजारी द्वारा बताया गया कि*
*भगवान शिव के ‘महामृत्युंजय मंत्र’ सर्वदोष नाशक मंत्र है। शिव का यह मंत्र मानव जीवन के लिए अभेद्य कवच है। बीमारी हो या दुर्घटना आदि से मृत्यु का भय यह मंत्र सब दूर करता है। इसका जाप शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा को भी दूर करता है। इस शिव मंत्र जाप से शरीर रक्षा के साथ बुद्धि, विद्या, यश और लक्ष्मी भी बढ़ती है।