बीती रात मथुरा में दिल्ली आगरा हाईवे स्थित अकबरपुर के पास चोरों ने एक एटीएम मशीन ही साफ कर डाली। चोरों ने तो पहले मशीन से पैसे निकालने की पूरी कोशिश की। लेकिन जब नाकाम रहे तो शटर तोड़कर एटीएम मशीन को ही उखाड कर ले गए।
चोरों ने ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की एटीएम मशीन चुराई है। जिसकी पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। हालांकि, चोर बहुत ही शातिर थे चोरी से पहले उन्होंने कैमरों पर टेप भी लगा दिया था। बताया जा रहा है कि एटीएम मशीन मे लाखों का कैश मौजूद था। अगर ATM में न हो नोट तो इन तरीकों से पाएं कैश
क्या है मामला
बैंक की एटीएम मशीन गायब होने से आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस अब चोरों की खोजबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने जिस वक्त घटना को अंजाम दिया उस वक्त वहां कोई गार्ड भी मौजूद नहीं। गांव वालों का कहना है कि, एटीएम गार्ड को कुछ दिन पहले ही दिन के समय की ड्यूटी दी गई थी। नए नोट के नाम पर ठगी से बचें, जानें इसके फीचर्स..ऐसे करें असली-नकली की पहचान
कानून पर उठे सवाल
बता दें कि, जहां पर घटना को अंजाम दिया गया है कि, वहां पास ही दो बड़े कॉलेज भी स्थित हैं। इसके अलावा हाईवे पर पुलिस की गश्त भी जारी रहती है। ऐसे में चोरों की इस हरकत से पुलिस भी घेरे में आ रही है।
ये भी पढ़ेंः
- SBI में है AC तो 30 नवंबर से पहले पूरा कर लें ये काम, वरना नहीं मिलेंगे पैसे
- आने वाला है 100 का नया नोट, जो न कटेगा न गलेगा और न ही फटेगा
- फरवरी 2019,रात 9 बजे के बाद किसी भी ATM में नहीं होगा कैश रिफिल,क्यों?
- अगर ATM में न हो नोट तो इन तरीकों से पाएं कैश
- क्यों सूने पड़ रहे है ATM? जानें ये बड़ी वजह
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें