ग्राम गुजरखेड़ी में पानी की समस्या को लेकर मातृ शक्ति ने भगवान को मनाने का बीड़ा उठाया
सभी महिलाएं आज गांव गुजरखेड़ी में खड़ी सप्ताजी रखी जिसमें 24घंटे भीषण गर्मी में कीर्तन भजन करते हुए गाव के आसपास परिक्रमा करी एवम् ग्राम के सभी मंदिरों में कम से कम एक महीनों से जागरण कर रही थी ऐसे में यह प्रेरणा मिलती हैं कि हमेशा धार्मिक कार्य में मातृ शक्ति आगे थी और है थिंक मीडिया ब्यूरो रिपोर्ट
जिला आगर मालवा मध्य प्रदेश