महाराष्ट्र के एक किसान ने फिर से आत्महत्या का कदम उठाया है। जिसकी वजह से विदर्भ क्षेत्र एक बार फिर से सुर्खियों में है। वहां के यवतमाल जिले में फसल को हुए भारी नुकसान की वजह से कर्ज में डूबे एक किसान ने खुदकुशी कर ली है। जिसका जिम्मेदार पीएम मोदी का करार दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक किसान की पहचान शंकर चायरे के रूप में हुई है। चायरे ने कथित रूप से जहरीला रसायन पी कर खुदकुशी की है। जानकारी के मुताबिक कपास की फसल को कीड़ों के हमले से हुए नुकसान को किसान की आत्महत्या का मुख्य कारण माना जा रहा है।
मृतक किसान के पास से एक कथित सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें खुदकुशी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया गया है।
मृतक किसान ने स्थानीय ऋण सहकारी समिति से 90,000 रुपये और एक स्थानीय साहूकार से 3 लाख रुपये उधार ले रखे थे। जिसे न चुका पाने के कारण उन्हें खुदकुशी का रास्ता चुना।