फिरोजाबाद: फिरोजाबाद पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है। ये लुटेरी दुल्हन शादी के दो दिन बाद 18 नबम्बर को अपने ससुरालवालों को दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर घर का सामान और नगदी लेकर रफूचक्कर हो गई थी। तभी से पुलिस इस लुटेरी दुल्हन और इसके साथियो की तलाश कर रही थी और फिर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आखिरकार इस लुटेरी दुल्हन और इसके दूसरे साथियों को धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक ये लुटेरी दुल्हन अब तक कई लोगों को शादी के जाल में फंसाकर लूट चुकी थी
जानिए पूरा मामला
लाल सुर्ख जोड़ा पहनें शर्माई-सकुचाई सी दुल्हन को देख किसी ने सोचा भी नहीं था कि ये शातिर चोर होगी और पूरा घर का सामान-नगदी लूट कर रफूचक्कर हो जाएगी। लेकिन इस दुल्हन का तो पेशा ही यही था। कई लोगों को शादी कर लूट चुकी इस दुल्हन का अगला शिकार बना था शिकोहाबाद के औरंगाबाद गाँव का राकेश नामक अधेड़। बताया जा रहा है कि 17 नवंबर को राकेश के साथ सात फेरे लेकर ये लुटेरी दुल्हन उसके घर पहुँची थी। परिवार के सभी लोग बेटे की शादी की खुशियां मनाने में जुटे हुए थे। उन्हें जरा भी अंदाजा ना था कि जिसे वे बहू बनाकर घर लाए हैं असलियत में तो वो उन्हे लूटने आई है। 18 नवंबर की रात को लुटेरी दुल्हन के साथ रिश्तेदारों पति राकेश, ससुर राजाराम, सास कंठश्री को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।दूध पीने के कुछ समय बाद सभी बेहोश हो गए। उसके बाद लुटेरी दुल्हन अपने साथियों के साथ मिलकर घर में रखी सोने की जंजीर, पायल, 3 अंगूठी, करधनी, 80 हजार नगदी और घर का सारा कीमती सामान और पति की बाइक लेकर चंपत हो गई
पति के जागने पर माजरा समझ में आया
सुबह सात बजे के करीब जब राकेश उठा तो उसके सिर में दर्द था। उसने देखा कि उसकी वृद्ध मां कंठश्री और पिता राजाराम बेहोश पड़े थे। उसकी नई नवेली पत्नी और कथित भाई भी गायब थे। घर की अलमारी और बक्शा खुले पड़े थे। घर में खड़ी घर में खड़ी बाइक भी गायब थी। राकेश को पूरा माजरा समझते देर नहीं लगी। 18 नवम्बर को पीड़ित पति ने लुटेरी दुल्हन और उसके साथी रिश्तेदारों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
शादी रचाकर लाखों का माल लेकर फुर्र हो जाती थी
पीड़ित राकेश के साथ भी यही हुआ। राकेश टायल्स लगाने का काम करता है। काफी कोशिशों के बाद भी उसकी शादी नहीं हो रही थी तो उसके पिता ने अपनी बहन के पड़ोस में रहने वाली महिला की बातों में आकर बेटे की शादी कर दी। फिलहाल राकेश और उसके परिवार को लूटने वाली ये दुल्हन सलाखों के पीछे पहुंच गई है
Reported by: अभय मिश्रा, रीजन हेड लखनऊ, थिंक मीडिया ब्यूरो रिपोर्ट
ये भी पढ़ें
- ‘मैं बच्चियों का रेप कर उन्हें तुरंत मार डालता था, जिंदा रह कर भी क्या करती’
- एडीएम वैभव मिश्रा के अथक प्रयासों से हुआ रोडवेज बस का उद्घाटन
- गजब! डर कहीं सच न हो जाए, कलेक्टर साहब ने सलीम-अनारकली की तरह दीवार में चुनवा दी EVM मशीन
- आगराः फौजी के घर में छप्पर फाड़ कर आईं खुशियां, एक साथ हुआ 4 बच्चों का जन्म
- उन्नाव गैंगरेप: BJP विधायक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट का FIR, चाचा ने कहा- इतने से नहीं मिलेगा इंसाफ
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें