कठुआ गैंगरेप के आरोपियों को लगातार उनका परिवार बचा रहा है। वहीं, दुष्कर्म के आरोपी पुलिसकर्मी दीपक खजुरिया की मंगेतर रेणू शर्मा का अब बयान आया है। महिला का कहना है कि, वो एक बार दीपक से मिलकर उनकी आंखों में देखकर ये पूछना चाहती हैं कि क्या उसने ये अपराध किया है? मैं जानती हूं वो मुझसे झूठ नहीं बोलेगा।
अगर उसने माना किया कि उसने ये अपराध नहीं किया तो मैं उसके वापस आने तक उसका इंतजार करूंगी लेकिन अगर उसने मान लिया कि उसने रेप किया है तो अपने मां-बाप से किसी दूसरे लड़के को ढूंढने के लिए कह दूंगी।
जानकारी के मुताबिक, रेणू शर्मा, दीपक की मंगेतर है दोनों की सगाई पिछले साल 7 दिसंबर को हुई थी और 26 अप्रैल को दोनों की शादी होने वाली थी।
वहीं, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी इस ममले की सुनवाई के लिए जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिख कर ‘फास्ट ट्रैक कोर्ट’ गठित करने की मांग की ताकि, अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिले।