जनपद हमीरपुर में बनी गौशाला में गायों की हालत बद से भी बत्तर**
जलभराव के कारण बैठने को भी नहीं मिल रही गायों के लिए जगह
मामला है जनपद हमीरपुर की सरीला तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम राहटिया का, जहां पर बनी गौशाला में जलभराव के कारण गायों की स्थिति बद से बदतर हो गई है गायों को बैठने के लिए भी जगह नहीं मिल रही, लगातार तीन दिन से हो रही बारिश ने खड़ी की मुसीबत, आधे जानवर गौशाला से हुए फरार तो वही जानवरों के बाहर आने से किसानों को भी हो रहा है नुकसान, बाहर आने के बाद जानवर फसलों को कर रहे हैं नष्ट, गौशाला नाली पर बनी होने के कारण गायों की जान को बना रहता है खतरा, ग्राम प्रधान लेखपाल व आला अधिकारियों ने नहीं ली अभी तक इस गौशाला की शुध
थिंक मीडिया ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर उत्तर प्रदेश