झारसुगुड़ाः ओडिसा में चार हाथियों का एक परिवार दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ है। यहां के चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा रेलवे जंक्शन व बागडीह रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे चार हाथी ट्रेन से कटकर मर गए।
इनमें एक नर और एक मादा हाथी है बाकि के दो नर बच्चे हैं। दुर्घटना के चलते हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर करीब साढ़े तीन घंटे तक आवागमन ठप रहा। इस हादसे की जानकारी होते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
जानकारी के मुताबिक, रेलवे स्टेशन मास्टर को इस घटना की जानकारी दी। चालक ने बताया कि तेलीडीह-अगरिया रेलवे क्रासिंग के पास डाउन लाइन में एक, अप लाइन में एक और इन दोनों बीच में दो हाथियों का शव पड़े हुए हैं। हालांकि, हाथियों की मौत किस ट्रेन की चपेट में आने से हुई इसकी कोई जानकारी नही मिली है।