कानपुरः कानपुर के जाने-माने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में एक छात्र ने अपने हॉस्टल के कमरे में छत के पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी तब हुई जब उसके कमरे से शव की सड़ने की बदबू आने लगी। मृतक छात्र हरियाणा के फरीदाबाद जिले का रहने वाला था। जिसका नाम भीम सिंह था।
मृतक छात्र साउथ इंडिया के एनआईटी वारंगल से एमटेक करने के बाद आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रहा था। छात्र आईआईटी परिसर के छात्रावास नंबर आठ में रहता था।
वहीं, भीम के साथ के छात्रों का कहना है कि, आत्महत्या करने के कुछ दिन पहले से ही वो बहुत तनाव में रहता था। हालांकि, छात्र के आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की जांच कर रही है। वहीं परिसर के अधिकारियों के मुताबिक छात्र को आखिरी बार मंगलवार को देखा गया था।