हैदराबाद: हैदराबाद की एनआईए कोर्ट ने मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में आज फैसला सामने आ चुका है। कोर्ट ने इस मामले के सभी 5 आरोपियों को बरी कर दिया है। बता दें कि, साल 2007 को मक्का मस्जिद में हुए ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत गई थी, इसके अलावा अन्य 58 लोग घायल भी हुए थे।
इस मामले में 10 आरोपी पाए थे जिनमे से आठ के खलिफा चार्जशीट दाखिल की गई थी। उन्ही में एक स्वामी असीमानंद का नाम भी शामिल था। हालांकि, इस केस में स्वामी असीमानंद और भारत मोहनलाल रत्नेश्वर उर्फ भरत भाई जमानत पर बाहर आ गए थे सिर्फ तीन लोग ही जेल में बंद थे।
बता दें कि, इस केस की सुनवाई के दौरान 160 गवाहों के बयान दर्ज किए गए थे। सीबीआई ने एक आरोपपत्र दाखिल किया। इसके बाद 2011 में सीबीआई से यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के पास गया।
इन पर लगे थे आरोप
1- स्वामी असीमानंद
2- देवेन्द्र गुप्ता
3- लोकेश शर्मा उर्फ अजय तिवारी
4- लक्ष्मण दास महाराज
5- मोहनलाल रतेश्वर
6- राजेंद्र चौधरी
7- रामचंद्र कालसांगरा (फरार)
8- संदीप डांगे (फरार)
9- सुनील जोशी की जांच के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई।