होशियारपुरः 3 बच्चों की एक मां सिख जत्थे के साथ पाकिस्तान गई थी। जहां पर उसने मुस्लिम युवक से निकाह कर इस्लाम कबूल कर लिया है।
महिला का नाम किरणबाला है जो पंजाब के होशियारपुर में रहती थी। वहीं इस मामले के सामने आते ही विवाद बढ़ गया है। इस महिला के परिवार ने उसके पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआई के हत्थे चढ़ने और उसके कब्जे में होने का शक जताया है।
जिसे बचाने के लिए महिला के ससुर तरसेम सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पंजाब के मुख्यमंत्री से गुहार की है कि, किरणबाला को वापस लाया जाए। महिला के इस कदम से उसका परिवार सदमे में है।
वहीं, दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंजाब के होशियारपुर जिले की रहने वाली किरण बाला ने पाक के विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिख अनुरोध किया है कि, मेरे वीजा की अवधि बढ़ाई जाए, क्योंकि मैंने लाहौर के रहने वाले मोहम्मद आजम नाम के शख्स से शादी की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने लाहौर के जामिया नेइमिया सेमिनरी में 16 अप्रैल को निकाह किया। जिसके बाद महिला ने धर्म बदलते हुए अपना नाम बदलकर आमना बीबी कर लिया है।
बता दें कि किरणबाला वैशाखी के अवसर पर सिख जत्थे के साथ पाकिस्तान स्थित सिख धार्मिक स्थलों की तीर्थयात्रा पर गई थी और वहां अचानक 16 अप्रैल को जत्थे से गायब हो गई।