जम्मू-कश्मीर पर जारी है गृहमंत्री अमित शाह की बैठक, हो सकते हैं कुछ कड़े फैसले
*बीजेपी के केंद्रीय और घाटी के नेताओं के साथ गृहमंत्री अमित शाह बैठक कर रहे हैं.*
संभावना जताई जा रही है कि गृह मंत्री अमित शाह जम्मू और कश्मीर के मसले पर आज कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर के मसले पर गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार सुबह एक अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के महासचिव बीएल संतोष भी शमिल है.
इनके अलावा, बैठक में जम्मू और कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र राणा, पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता भी शामिल हैं. संभावना जताई जा रही है कि गृह मंत्री अमित शाह जम्मू और कश्मीर के मसले पर आज कोई बड़ा और कड़ा फैसला ले सकते हैं.