ग्राम साकिन वि0ख0टड़ियावां के प्रधानपति व
बैंक के कैशियर की मिलीभगत से मृतका के खाते से निकाले गए पैसे उच्च अधिकारियों से हुई शिकायत
ग्राम साकिन की निवासी स्व0सावित्री पत्नी मुल्ला की मृत्यु 2016 में हो गई थी इस मृतका का बचत खाता 1657000300095342 पंजाब नेशनल बैंक शाखा भड़ायल में है मृतका के खाते में लगभग 14 हजार रुपये पड़े थे।रुपये पड़े होने की भनक साकिन के जब प्रधानपति विनोद कुमार सिंह को जब लगी तो उसने मृतका का अंगूठा लगा कर खुद ही विड्राल पर लगे अंगूठे को प्रमाणित कर दिया व 26/06/2019को 13000 रुपये निकाल लिएlजब इस संबंध में कैशियर से पूछा गया तो कैशियर का कहना है कि प्रधान पति ने बताया कि खाताधारक बाहर तबियत ठीक न होने के कारण ठिलिया पर लेटी है।जिस प्रकार की लापरवाही कैशियर ने बरती है तो कही न कही उनकी भूमिका भी संदेहास्पद लगती है। सूत्रों से तो यह भी पता चला है कि इससे पूर्व भी सरकारी योजनाओं का धन मृतकों के खाते में डलवाया गया और फिर इसी कैशियर की मिलीभगत से लगभग नौ लाख रुपये मृतकों के खाते से निकाल लिए गए और जब हाय तौबा मची मीडिया ने दखल दिया तो पुनः मृतकों के खाते में पैसे प्रधानपति ने जमा करवाये।प्रकरण की शिकायत मृतका के पुत्र ने जिलाधिकारी महोदय से की है।अब देखना ये है क्या पीड़ित को न्याय मिलता है नही।