2 करोड़ ठुकरा दिया
लखनऊ,
हजरतगंज कोतवाली के इमानदार दरोगा श्री चन्द्र प्रकाश यादव जी को बहुत बहुत बधाई । दरोगा जी को 2 करोड़ रुपये का लालच देने के बाद भी ये अपनी इमानदारी पर अडिग रहे और गलत तरीके से शराब व्यापारी के गुर्गों द्वारा ले जा रहे साढ़े सात करोड़ रुपये नगद पकड़कर अपनी इमानदारी का परिचय दिया । अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया। सौ सौ रुपयों पर ईमान खोने वाले पुलिस वालों को आप से सीख लेना चाहिये।