नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति प्रक्रिया पर अब बड़ा सवाल उठाया जा रहा है। जस्टिस कुरियन जोसेफ ने भारत के चीफ जस्टिस (CJI) को एक नया पत्र लिखा है। जिसमें कई गंभीर सवालों को उठाया है। उन्होंने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट का अस्तित्व खतरे में है और औगर जजों की नियुक्ति के मामले में सरकार की चुप्पी पर कोर्ट कुछ नहीं करता है तो इतिहास हमें माफ नहीं करेगा।
उनके इन सवालों से देश की न्यायिक व्यवस्था में एक बार फिर विवाद शुरू होने और सरकार और सुप्रीम कोर्ट के बीच एक तरह का टकराव शुरू होने की आशंका बन गई है।
बता दें कि, इससे पहले इस तरह के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जे चेलामेश्वर भी सवाल उठा चुके हैं। चिट्ठी में जस्टिस जोसेफ ने लिखा है कि, महीनों पहले की गई कॉलेजियम की सिफारिशों पर सरकार कार्रवाई करने के बजाय चुपचाप फाइल दबाए बैठी है। अब समय आ गया है इस बाबत सुप्रीम कोर्ट सरकार से सवाल पूछे क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की साख भी दांव पर लगी है।
दरअसल कॉलेजियम ने वरिष्ठ वकील इंदु मल्होत्रा और उत्तराखंड के चीफ जस्टिस केएम जोसेफ को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त करने की सिफारिश की है। जिसे किए हुए तीन महीनों से भी ज्यादा हो गया है। लेकिन अभी तक इस पर कोई राय नही आई है।