हुंडई आई10 कार के साथ जहरखुरान गिरफ्तार*
*बेलीपार पुलिस ने महिला के साथ एक पुरुष को गिरफ्तार कर नशीली गोलियां किया बरामद*
गोरखपुर । आए दिन हो रही जहर खुरानी और लूट की घटनाओं के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 सुनील गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत मंगलवार को बेलीपार थाना प्रभारी संतोष सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर जहरखुरानी की घटनाओं में शामिल गोपाल राय पुत्र उदगार राय निवासी बरैयघाट थाना खगड़िया जिला खगड़िया बिहार के साथ नीलम देवी पत्नी राकेश निवासी कोठा थाना खजनी जिला गोरखपुर को हुंडई आई10 रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 53 सीएन 1015 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से 900 ग्राम एटीवान युक्त दूध पाउडर के साथ एटीवान की 49 गोलियां और पूर्व में जहरखुरानी की घटना को अंजाम देकर लूटा गया ₹2900 नगद बरामद किया गया।