सोलनः हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक सिरफिरे आशिक की दिल दहला देने वाली करतूत सामने आ रही है। खबर के मुताबिक, सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला में ऊना की एक युवती की पेपर कटर से गला रेतकर हत्या कर दी। इस दौरान युवती की बचाने आई उसकी सहेली पर भी आरोपी युवक ने हमला किया। जिसमें वो गंभीर रुप से घायल है। हमले में घायल युवती को इलाज के लिये पीजीआई चंडीगढ़ में रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, युवती औरर उसकी सहेली पुलिस थाना बरोटीवाला के तहत झाड़माजरी स्थित हिल व्यू अपार्टमेंट में रहती थी। जहां पर आकर आरोपी युवक ने हमला किया। हालांकि, हत्यारे आशिक को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान अखिल कुमार पुत्र राम कुमार निवासी देहलां, जिला ऊना के रूप में हुई है। मृतक युवती का नाम आंचल ठाकुर है जो बडूही निवासी थी।
वहीं, युवती की मौत से न केवल पारिवारिक सदस्य बल्कि पूरा गांव सदमे में है। मामले में पुलिस जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि आंचल का मर्डर उसके ही सिरफिरे आशिक ने किया है। पुलिस को पता चला कि, आंचल ने अपने प्रेमी से दोस्ती तोड़ दी थी जिससे नाराज होकर युवक ने ऐसाकदम उठाया।
इस घटना में घायल युवती की सहेली का कहना है कि, गुरुवार (17 मई) की सुबह आरोपी अखिल फ्लैट में दाखिल हुआ। वो आंचल को किचन में ले गया और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। अखिल बार-बार आंचल से बोल रहा था कि उसने बात-चीत करना क्यों बंद कर दिया। दोनों को लड़ता देख आंचल की रूममेट बीच-बचाव करने गई तो अखिल ने उसे भी धक्का दे दिया और वह घायल हो गई।
इसके बाद अखिल ने किचन में मौजूद कटर से आंचल का गला रेत दिया। आंचल ने वहीं तड़पकर दम तोड़ दिया। इसके बाद उसने उसकी सहेली को भी मुंह न खोलने के लिए धमकाया। लेकिन उसने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। दोनों 2016 से एक-दूसरे को जानते थे लेकिन अगस्त 2017 से दोनों में ब्रेकअप हो गया था। हाल ही में युवती ने अखिल का मोबाइल नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया, जिससे गुस्साए अखिल ने तालीबानी अंदाज में उसे मौत के घाट उतार दिया।