नई दिल्लीः एक तरफ आसमान छूते सोने के भाव, दूसरा देश में नोटबंदी जैसा माहौल, इन सब हालातों को देखते हुए माना जा रहा था कि, इस बार सोने कारोबारियों की अक्षय तृतीया फिकी रह सकती है। हालांकि, आकंड़ा एकदम इसके विपरीत आया।
आंकड़ों पर गौर करें तो बुधवार को अक्षय तृतीया के मौके पर स्वर्ण आभूषणों खरीदी में 20 फीसदी की बढ़ोंतरी हुई है।
बता दें कि, सोना साढ़े चार साल की ऊंचाई पर होने के बावजूद भी अक्षय तृतीया को ज्वैलरी शोरूमों पर दिनभर ग्राहकों को तांता लगा रहा। हालांकि ज्वैलर्स कारोबार में 50 फीसदी तक उछाल की उम्मीद लगाए हुए थे, लेकिन उन्हें 20 फीसदी पर ही संतोष करना पड़ा।
हालांकि, इस दौरान ग्राहकों ने 10,000 से लेकर 50,000 की कीमत तक की ज्वैलरी ही खरीदी। वहीं, अक्षय तृतीया की वजह से ज्वैलरी शोरूम भी देर रात तक खुले रहे।