कटनीः मध्य प्रदेश के कटनी जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ है। इस हादसे में 24 यात्रियों के घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, कटनी जिले से चोपन की ओर जाने वाली नाइट पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसा शनिवार रात जिले के सलहना और पिपरिया कला स्टेशन के बीच हुआ।
ट्रेन की 5 बोगियां पटरी से उतर गई जिसके कारण ही घटना हुई। वहीं घायल 24 यात्रियों में से 7 यात्रियों को कटनी व बरही के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जबकि, मौके पर पहुंचे रेलवे के डॉक्टरों ने मामूली रूप से घायल 15 यात्रियों का इलाज किया।
बता दें कि शनिवार की सुबह ही बिहार के लखीसराय जिले के किऊल रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक किनारे रखी रेल पटरी के मौर्य एक्सप्रेस की एक बोगी में घुस जाने से एक यात्री की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए।
वहीं, साल 2017 में रेल दुर्घटनाओं के बढ़ने की वजह से ही पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु को अपने पद से हटाया गया था।