पुलिस व प्रशासनिक सूझबूझ से गोविंदगढ़ थाने के मड़वा गांव से हटा अतिक्रमण। वन भूमि पर झोपड़िया तानकर लोगों ने कर लिया था अतिक्रमण। कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, एसपी आबिद खान की सूझबूझ से पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को समझाईश देकर खाली कराई जमीन। भारी पुलिस बल रहा मौजूद। उक्त जमीन पर अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण।