ट्रक को ओवरटेक करते समय बस चालक ने साईट में खड़ी कार को मारी टक्कर बड़ा हादसा टला **
आगर मालवा – आगर उज्जैन रोड पर ग्राम तनोडिया में कार चालक ने टॉयलेट के लिए कार को साइड लगाकर रोक दी तभी बस ने ट्रक को ओवरटेक किया और बस कार में घुस गयी कार में बैठे मुसाफ़िर औरंगाबाद के निवासी बताये जा रहे है जिसमें तीन व्यक्ति थे सभी सुरक्षित हैं बस इंदौर से भवानीमंडी जा रही थी तभी यह हादसा हुआ हादसा 4:30 शाम को हुआ मोके पर तनोड़िया पुलिस पहुंची