नई दिल्ली: भले ही देश के कई राज्यों में नगदी की समस्या बनी हुई है, लेकिन आज कि दिन लोग बड़े ही धूमधाम से बना रहे हैं। आज अक्षय तृतीया का त्योहार है, इस मौके पर लोग जमकर सोने की खरीदारी करते हैं। कहा जाता है कि, आज के दिन किया गया दान जीवन का सबसे सफल दान होता है। वहीं सोना खरीदना भी अपने आप में बहुत शुभ होता है।
बता दें कि, सिर्फ ATM ही नहीं बल्कि सोने के दान भी इन दिनों आसाम छू रहे हैं। हालांकि, इसी वजह से सोने के कारोबार पर असर पड़ने की संभावना बवी हुई है।
आज के दिन क्या खरीदें-
– अक्षय तृतीया को सोने के आभूषण खरीदने सहित जमीन, मकान, वाहन, वस्त्र आदि की गई खरीदारी के लिए भी अतिशुभ व फलदायी माना गया है।
– इस दिन किया गया दान, स्नान, जप, हवन, तर्पण, श्राद्ध का फल भी अक्षय रहेगा।
– साथ ही नए संवत्सर का पहला व अबूझ सावा होने से विवाह, गृह प्रवेश, गृह आरंभ आदि शुभ व मांगलिक कार्य भी बिना मुहूर्त के किए जा सकेंगे।