कैंसर, एक ऐसी गंभीर बीमारी जिसके नाम से ही रूह कांप जाती है। अगर सरकारी अस्पतालों में इस बिमारी के इलाज की बात करें तो इसके हालात बहुुत ही बुरे हैं। वहीं प्राइवेट अस्पतालों में इनके इलाज का खर्च लाखों के पार जाता है। वहीं, उत्तर प्रदेश के ताज नगरी आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में कैंसर विभाग में तैनात हैं डॉ.सुरभि गुप्ता।
एक ओर जहां सरकारी कर्मचारी अपनी नौकरी जल्द से जल्द खत्म करके घर जाना चाहते हैं। वहीं दूसरी ओर डॉ.सुरभि मित्तल अपने मरीजों के लिए हर समय तैयार रहती हैं।सुरभी अभी तक कई कैंसर मरीजों का सफल इलाज कर चुकी हैं। मरीज इन्हें डॉक्टर दीदी कहकर बुलाते हैं। डॉ.सुरभि मित्तल ने आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में कैंसर रोग विभाग में अगस्त 2006 में बतौर लेक्चरर ज्वाइन किया था। आज वे प्रोफेसर हैं।
एसएन मेडिकल कॉलेज में कैंसर विभाग में रोजाना 80 से 90 मरीज आते हैं। इस हिसाब से यहां साल में कैंसर के करीब दस हजार मरीज आते हैं। इनमें से कई मरीज प्राथमिक स्टेज पर आते हैं, जिन्हें डॉ.सुरभि मित्तल इलाज के द्वारा नया जीवन दे रही हैं।डॉ.मित्तल ने बताया कि उनके पास मध्यप्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, बिहार राज्यों से भी कैंसर के मरीज इलाज के लिए आते हैं। मरीजों के लिए वे हर समय तैयार रहती हैं चाहे कुछ भी समय हो।
डॉ.मित्तल के मरीज सही होने पर अपने घरों में तंबाकू का सेवन ना करने का संकल्प लेकर जाते हैं। बता दें कि, आगरा में पिछले दिनों ‘नो मतलब नो’ टीम मुहिम चला रही थी। इस टीम ने शहर में कारखानों, दुकानों, शोरूम, स्कूल, दफ्तर आदि जगहों पर लोगों को जागरूक किया था।इस मुहिम में करीब 1500 लोगों ने अपनी तंबाकू छोड़ी और एक लाख लोगों ने तंबाकू ना खाने की शपथ ली थी। जिसके संयोजक डॉ.आलोक मित्तल थे जो डॉ.सुरभि गुप्ता के पति भी है।
Reported by: संतोष तिवारी, थिंक मीडिया ब्यूरो रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः
- दावा है कि श्रीलंका की गुफा में आज भी मौजूद है रावण का शव, लेकिन सच्चाई चौंका देगी
- ‘Google Black Friday Sale’ क्या है इसका राज? जिसके लिए पागल हो जाते हैं लोग
- ऐसी वायरल तस्वीरें जिन्हें अब तक आप समझ रहे थे असली, बापू से लेकर केजरीवाल तक हुए शिकार
- भारत के 10 सबसे शिक्षित राज्य, जानिए दिल्ली का नंबर
- गजब रिवाज़! यहां शादी में मर्दों के भरे जाते है मांग
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें