लंदनः लंदन पहुंचे पीएम मोदी ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कल लंदन के सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में ‘भारत की बात सबके साथ’ कार्यक्रम में देश की बढ़ती ताकत के बारे में सबको रूबरू करवाया।
मोदी ने पाक के सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि, भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करता और न ही करेगा। आतंक का निर्यात करने वालों को मोदी उसी की भाषा में जवाब देना जानता है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने किसी मुल्क का नाम नही लिया लेकिन उनक निशाना साफ तौर पर पाकिस्तान के लिए ही माना जा रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने कठुआ रेप और उन्नाव रेप जैसे कई मुद्दों पर अपनी बात खुलकर रखी। देश में सामने आए इन दोनों ही रेप केस पर बोलतने हुए उन्होंने कहा कि, बलात्कार पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हाल ही में यौन उत्पीड़न की घटनाएं देश के लिए शर्म की बात है।