धनघटा संत कबीर नगर प्रदेश में बढ़ रही महिला उत्पीड़न की घटनाओ पर चिंता ब्यक्त करती कहा कि, महिलाएं अब नहीं सहेंगे अत्याचार होगी आर पार का संघर्ष उक्त बाते पौली ब्लाक के मझौरा में भारतीय महिला महासभा की बैठक को संबोधित करती प्रदेश अध्यक्ष शीला यादव ने अपने संबोधन में कहीं। उन्होंने आगे कहा कि, भ्रष्टाचार के चलते गरीब पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है। प्रशासन महिला उत्पीड़न को रोक पाने में फेल साबित हो रहा है। थानों में पीड़िता का सुनवाई नहीं हो रही है।
पीड़ित थानों का चक्कर लगाकर घर बैठ जा रहा है।
तमाम मामले में दबंगों द्वारा दबाव बनाकर सुलह समझौता कराया जा रहा है जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है और पोर्टल पर की जाने वाली शिकायत को पुलिस फर्जी तरीके से निस्तारण करती है और अपनी बावाही लूट रही है। थानों में छोटे मामलों को दबा कर पुलिस द्वरा प्रभावी कार्रवाई न करने के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ जा रहा है और बड़ी घटना को अंजाम दे रहे है अगर बढ़ रही महिला उत्पीड़न को तत्काल अंकुश प्रशासन नहीं लगाया तो भारतीय महिला महासभा आर पार का संघर्ष करने को मजबूर होगी।
बैठक को जिला प्रभारी कुसुम चौहान व जिला अध्यक्ष बिन्ध्यवासिनी गौतम ने अपने संबोधन में कहीं कि, कच्ची दारू के कारोबारी बड़े धड़ल्ले से कारोबार कर रहे हैं। कोई रोकने वाला नहीं है। धनघटा तहसील क्षेत्र के नदी का किनारा मूड़ाडिहा, अशरफपुर, सेमरडाड़ी, घोराघ आदि गांव में शराब का कारोबार कुटुर उद्योग का रुप ले लिया है। जिससे तमाम नौजवान शराब पीकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे है। शाम ढलते ही पियकड़ों का ताता लग जाता है और महिलाओं का बाहर निकलना दूभर हो जाता है चीफ भारती महिला महासभा बर्दाश्त नहीं करेगी कच्ची शराब को बंद कर ही दम लेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि, सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजना को सरकार के मातहत अधिकारी सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं। गरीबों तक योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है अधिकारी रुपया लेकर आ पात्रों का उसका लाभ दे रहे हैं। बैठक में प्रमुख रूप सेकैलासी सुनीता चौहान बिद्यावती, इसरावती, गायत्री, लाल मती रेशमा, जीरा, दीपा, सुभावती, तारा, अन्नपूर्णा, जानकी, मीरा, बिमलेश, बिजयलक्ष्मी, प्रेमा, रूपा गायत्री फूल मती सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थी।
रिपोर्ट: इस्लाम मोहम्मद, धनघटा, संत कबीर नगर, थिंक मीडिया ब्यूरो रिपोर्ट
ये भी पढ़ें
- सोनभद्र SP ने की बैठक, देखें तस्वीरें
- कुंभ मेले के लिए यूपी पुलिस में खुला नौकरी का पिटारा, कोई भी कर सकता है आवेदन
- PRV कर्मियों का सराहनीय कार्य, बचाई जिंदगी
- KMP Expressway: सिर्फ 90 मिनट में तय करें पलवल से कुंडली का सफर, 15 साल बाद पूरा हुआ सपना
- फिल्मी अंदाज में किया किडनैप और फिर फिरौती में मांगा 25 किलो सोना
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें Facebook Page, YouTube और Instagram पर फॉलो करें