नई दिल्लीः एक मामूली सी बात पर डीजे ने युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी। घटना दिल्ली के पंजाबी बाग की है। इलाके में स्थित ‘रफ्तार’ पब में मृतक विजयदीप अपने दोस्त इश्मित का जन्मदिन मनाने पहुंचा था। इस दौरान उसने पब के डीजे यूडी बिष्ट उर्फ दीपक से गाना बदलने को लेकर कहासुनी हो गई।
पूरी घटना रविवार रात की है। मृतक विजयदीप के बारे में बताया जा रहा है कि वह दिल्ली के विष्णु गार्डन का रहने वाला था और वहां एक जिम चलाता था।
जब ये पार्टी खत्म होने को थी तो उसी समय इश्मीत के एक साथी ने गाना बदलने की फरमाइश कर दी। आरोप है कि, इसी बात को लेकर डीजे यूडी बिष्ट उर्फ दीपक और पार्टी कर रहे लोगों में पहले कहासुनी हुई और फिर मारपीट होने लगी।
ये पूरी घटना डिस्को के सीसीटीवी में भी कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी डीजे को हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि डीजे ने बार के स्टाफ के साथ मिलकर पार्टी करने आए पूरे ग्रुप के साथ जमकर मारपीट की।
इस दौरान बार स्टाफ ने कई लोगों पर बीयर की बोतलों से भी हमला किया। जिससे एक लड़की के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं जिसका इलाज चल रहा है।